नोएडा पुलिस के 'Criminal Out Drive ' अभियान को मिली सबसे बड़ी कामयाबी, अभियान में 448 आरोपी भेजे जेल
नोएडा : एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा में अपराध मुक्त नोएडा का स्वप्न लेकर कार्य करना शुरू किया. इसको लेकर कई ऑपरेशन नमक अभियान चलाए जिनके परिणाम भी सार्थक आये कई बार इन अभियानों को असामाजिक तत्वों ने विरोध करके भी देख लिया लेकिन इन जनहित के कार्यों को लेकर चले इस आईपीएस अधिकारी का जूनून टस से मस नहीं हुआ और निरंतर अपने प्रगति की और चलते रहे और उन तत्वों को समय समय पर अपनी कामयाबी का प्रूफ भी देते रहे.
अभी पिछले पन्द्रह दिनों में उन्होंने एसपी सिटी विनीत कुमार और एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह के नेतृत्व में और जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ मिलकर 'Criminal Out Drive ' नामक अभियान चलाया जिसकी सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी थाना प्रभारी और चौकी इन्चार्जों को सौंपी. इस अभियान को बड़ी मेहनत से नोएडा पुलिस ने सफल बनाते हुए एक इतिहास रच दिया जब चार सौ पचास आरोपियों को जेल के सींखचों के बीच भेज दिया.
इसमें सबसे बड़ी सफलता यह थी कि इसमें कई बड़े केसों का खुलासा कई कई सालों के वांछित आरोपी भी गिरफ्तार हो गए. मंगलवार को जब यह अभियान समाप्त हुआ तो इसमें चार सौ पचास आरोपी गिरफ्तार हुए.
इस अभियान के अंतर्गत काफी संख्या में लूट, हत्या, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित तथा अन्य अपराधों से सम्बंधित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
1- लूट के 71 अभियुक्त (कैश लूट-20, वाहन लूट-09, लिफ्ट देकर लूट-04, शस्त्र लूट-02, आभूषण लूट-06, मोबाइल लूट-28, अन्य लूट-02),
2- हत्या के 10 अभियुक्त (पुलिस के दबाव के कारण 02 अभियुक्तो द्वारा माननीय न्यायालय मे आत्म समर्पण किया है, 02 अभियुक्त 50 हजार रूपये तथा 02 अभियुक्त 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त है)
3- गैंगस्टर अधिनियम के 19 अभियुक्त (पुलिस दबाव के कारण 04 अभियुक्तो द्वारा मा0 न्या0 मे आत्म समर्पण किया है)
4- जघन्य अपराधों के 11 अभियुक्त (डकैती के 02, बलात्कार के 05, अपहरण का 01, दहेज हत्या के 02 तथा डकैती के 01 अभियुक्त द्वारा पुलिस दबाब के कारण मान्नीय न्यायालय में समर्पण किया है)
5- पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 14 अभियुक्त (सभी अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है।)
6- पुरस्कार घोषित गिरफ्तार 21 अभियुक्त (01 लाख का 01, 50 हजार के 02, 25 हजार के 17, 10 हजार के 01)
7- लूट/चोरी के 29 दो पहिया व 16 चार पहिया वाहन बरामद।
8- शस्त्र अधिनियम के 115 अभियुक्त
9- नारकोटिक्स अधिनियम 72 अभियुक्त
10- आबकारी अधिनियम के 115 अभियुक्त
विस्तृत रिपोर्ट देखें