नोएडा: डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सेवादारों ने बांटा गरीब बच्चों को सामान

Update: 2020-09-27 16:45 GMT

नोएडा में  27 सितम्बर 2020 सुबह 11 बजे सलारपुर में मेट्रो के नीचे जो झुगिया बनी हुई है, वहां लगभग 70 जरूरतमंद लोग जिनमें 20 महिलाएं,10 पुरुष,20 छोटे लड़के,20 लड़कियों को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सेवादारों व नोएडा फेज II ब्लॉक की साध संगत ने क्लॉथ बैंक में से कपड़े व जूते-चप्पल, बुक बैंक में से कॉपी-किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग, टिफिन व टॉयज बैंक में से खिलौने बच्चों को वितरित किये गए.

यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने वाली थी.


इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास शिव कुमार इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार राजपाल इन्सां,रवीन्द्र इंसान, दिनेश इन्सां, सुरेंद्र इंसान संजीत इंसान, महेश इंसान, मोहन इंसान, सुखविंदर इंसान दीपक इंसान, हरिंदर इंसान और आईटी विंग के सेवादार प्रीति इंसान, रजनी इंसान व दिनेश इंसान सहित अनेकों सेवादारों ने संत डॉ0गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरु-गद्दी माह(महा परोपकार माह) के अवसर 134 मानवता भलाई के कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ये पुनीत कार्य किया।



 



 


Tags:    

Similar News