यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रज्ञान स्कूल में ली गयी शपथ

Update: 2022-12-09 08:07 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत सड़क-सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने प्रातःकालीन सभा में सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को यात्रा के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों के उचित पालन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।उन्होंने यातायात के नियमों के नियमित पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को शपथ भी दिलाई।


उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं अपने अभिभावको तथा सभी नागरिकों यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए लगभग 2000 छात्र-छात्राओं एवं 150 शिक्षक शिक्षिकाओं को शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि हमें सड़क पर वाहन चलाते समय या पैदल चलते समय अनुशासित होकर चलना चाहिए।

Tags:    

Similar News