OPPO कंपनी के ठेके हासिल करने के लिए चलाई थी गार्ड पर गोली, नोएडा पुलिस ने पांचों आरोपी किए गिरफ्तार
जेल में बंद कुख्यात अपराधियों सुंदर भाटी व अनिल भाटी के साथ षड्यंत्र करके OPPO कंपनी के ठेके हासिल करने के लिए दिया घटना को अंजाम?
अरुण मिश्रा की रिपोर्ट
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में बीती 31 जनवरी को OPPO कंपनी के गेट पर कुछ लोगों द्वारा सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा इस घटना की एफआईआर थाना इकोटेक में दर्ज कराई गई थी. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
इस पूरे मामले में थाना इकोटेक पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर OPPO कंपनी के आगे लुक्सर तिराहे पर मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त घटना के पांचो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. ये घटना बीती रात दो बजे के आस-पास की है. इस पूरे केस की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा द्वितीय अमित किशोर श्रीवास्तव की देख-रेख में चल रही थी.
जब इन गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियों सुंदर भाटी व अनिल भाटी के साथ षड्यंत्र करके मोहित, सतपाल, वीरेंद्र निवासी गण खानपुर तथा सुनील नागर नि. इमलिया के साथ दबदबा बनाने के लिए OPPO कंपनी के ठेके हासिल करने के लिए षड्यंत्र रचकर कारित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई.
गिरफ्तार आरोपियों में अभियुक्त सचिन के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर और एक अदद खोका कारतूस 32 बोर, वहीं अभियुक्त अरुण उर्फ़ गुलजार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूद 315 बोर और अभियुक्त अरुण उर्फ़ आजाद उर्फ़ अज्जू के कब्जे से वक पिस्टल 32 बोर व सात जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए हैं.