मात्र 12 घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा शातिर लूटेरा, ब्रिटानिया कंपनी के ट्रक को लूट कर हुआ था फरार

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली करतार के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुये दुसरे बदमाश लोकेश को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-02-15 06:42 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास करने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने मात्र 12 घंटे में मुठभेड़ के दौरान ऐसे शातिर लूटरे को पकड़ा जो ब्रिटानिया कंपनी के ट्रक को लूट कर हुआ था फरार।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों की धड़ पकड हो रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी बादलपुर पटनीश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस को मुखबिर से बीती रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक चोरी किया गया ट्रक बाइपास की तरफ जा रहा है।

पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया।अपने आपको घिरता देखकर ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली करतार के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुये दुसरे बदमाश लोकेश को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।आरोपितों की पहचान करतार पुत्र वासुदेव निवासी बहादुरपुर कोटा जिला अलीगढ़ और लोकेश पुत्र धन्नी नि0 ग्राम पुठी थाना मसूरी जिला गाज़ियाबाद के रुप में हुयी है।जिनके कब्जे से एक ट्रक जिसमें करीब 35 लाख का माल बरामद हुया है।

पुलिस पुछताछ में आरोपितों ने बताया कि ये ट्रक ब्रिटानिया कंपनी का है जिसमें करीब 35 लाख ब्रिटानिया के बिस्कुट है।ये ट्रक हमने थाना क्षेत्र से ही लूटा था।पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का अनावरण मात्र 12 घंटे में करने की वजह से पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर ने पुलिस टीम को शाबाशी दी व ₹50,000 नगद पुरस्कार की घोषणा भी की।


Tags:    

Similar News