Noida Breaking News: जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य को मिली धमकी, पुलिस बनी मूर्कदर्शक
पीड़ित ने बताया कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे है।वही दुसरी ओर पुलिस द्वारा सहयोग ना मिलने से मेरा पूरा परिवार दहशत में है।
धीरेन्द्र अवाना
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल प्रधानाचार्य के ऊपर जानलेवा हमला व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पीड़ित कई दिनों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहा है।लेकिन फिर पुलिस मूर्क दर्शक बनी बैठी है।
आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एक शिकायत दी है कि विद्यालय के रिटायर्ड उप प्रधानाचार्य ने अपने परिवार के साथ जानलेवा हमला किया व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।लेकिन कई दिनों बाद भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुयी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा ने बताया कि बीती चार फरवरी को सुबह के समय वह विद्यालय परिसर में बनी अपने आवास पर थे।इसी दौरान विद्यालय से 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए उप प्राचार्य रणवीर सिंह उनकी पत्नी समेत 8-10 दबंगों ने उनके आवास के पहुंच कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया व बाहर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचना शुरु कर दिया।जब इसका विरोध किया तो उप प्राचार्य की पत्नी ने गलत मंशा के तहत आवास में अंदर घुसकर गाली गलौच की और sc st एक्ट लगवाने की धमकी दी।जिसकी वीडियो मेरे परिजनों ने बना ली।जिसकी शिकायत चार फ़रवरी को पुलिस व प्रशासन को दी जा चुकी है।
बता दे कि पीड़ित पुलिस व प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है।लेकिन फिर भी अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुयी है।सबसे बड़ा सवाल ये है कि आरोपियों के सामने पुलिस नतमस्तक क्यों है?सूत्रों की माने तो थाना बादलपुर पुलिस ने अपने निजी स्वार्थों के लिए आरोपियों को अभय दान दे रखा है।पीड़ित का दावा है कि कई बार पुलिस से मिलकर सारे सबूत दे चुका हूँ लेकिन इसके बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे है।वही दुसरी ओर पुलिस द्वारा सहयोग ना मिलने से मेरा पूरा परिवार दहशत में है।बताते चले कि पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुचा चुका है।लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुयी है।