देश की सबसे बडी पैकेजिंग कम्पनी UFLEX के एमडी अशोक चतुर्वेदी के 64 ठिकानों पर छापेमारी, दो संस्थाओं के हाथ लगी बड़ी जानकारी
देश की सबसे बडी पैकेजिंग कम्पनी UFLEX के दिल्ली, नोएडा, मुम्बई समेत 64 ठिकानों पर इनकम टैक्स इंडिया की छापेमारी चल रही है।सत्ता के लम्बे समय तक क़रीबी रहे UFLEX के मुखिया अशोक चतुर्वेदी ज़मीन घोटाले मामले में जेल भी गये थे। अमर सिंह से लेकर शशांक शेखर सिंह के भी बेहद क़रीबी रहे, सत्ता से हमेशा गलबहियाँ बनाने वाले अशोक चतुर्वेदी के यहाँ छापा पड रहा है।
दिलचस्प ये है की चतुर्वेदी जी हर जाँच एजेंसी के चहेते रहे है। CBI - ED से लेकर आयकर हर किसी ने बारी बारी शिकंजा कसा है। यहीं नहीं कई बार जेल की सलाख़ों के पीछे पहुँचा दिया। लेकिन हर बार छूट करके बाहर भी आए है।
जब बड़े बड़े मुख्यमंत्री और मंत्री से लेकर नौकरशाह दरवाज़े पर लेने और छोड़ने आएँगे तो रुआब तो भारी हो हाई जाएगा। अशोक चतुर्वेदी जी को लेकर कई पुख़्ता जानकरियाँ देश की दो जाँच संस्थाओ को लगी है अब बस इसकी पुष्टि की का रही है ।