NOIDA BREAKING NEWS: ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड 22वीं मंजिल से कूदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र की एक सोसाइटी में तहत सिक्योरिटी गार्ड ने दर्दनाक कदम उठाया है। सिक्योरिटी गार्ड ने सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में ओमवीर सिंह (28 वर्ष) नामक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। शनिवार की सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने सोसाइटी के छत पर जाकर वहां से छलांग लगा दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुरक्षाकर्मी मानसिक रूप से तनाव में था। वह देर रात से ही वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों से उलझ रहा था। पुलिस के द्वारा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तरीके से इस मामले की जांच कर रही है।