फ्लैट की रजिस्ट्री ना होने से नाराज सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों ने प्राधिकरण दफ्तर का किया घेराव जमकर की नारेबाजी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बिल्डर की मनमानी से परेशान सैकड़ों सोसाइटी के निवासी प्रदर्शन करते रहते हैं यह सब लोग वह है जिन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी हटा करके एक सपनों का घर बसाने का सपना देखा था लेकिन बिल्डर की मनमानी के चलते इनके सपने साकार नहीं हो पाए हैं।
दरअसल पूरा मामला सुपरटेक बिल्डर के है जहाँ बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी तीन साइट तैयार की थी और हजारो लोगो को उनके सपनों का घर देने का सपना दिखाया था,सेकड़ो लोगो को सपनो का तो घर मिल गया लेकिन उनके फ्लैट आज तक नहीं हो पाई है जिससे वह लगातार परेशान हैं वह प्राधिकरण के अधिकारियों रेरा के अधिकारियों और स्थानीय नेताओं से अपने न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पाया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी के आज सैकड़ों निवासियों ने प्राधिकरण दफ्तर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की दरसल पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक इको विलेज 1, 2 और 3 सोसाइटी का है जहां पर बिल्डर द्वारा लोगों को फ्लैट तो दे दिए हैं लेकिन उनके 15000 फ्लैट आज तक रोशनी की राह देख रहे हैं क्योंकि इन सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री बिल्डर के द्वारा कराई नहीं गई है निवासियों का कहना है कि काफी लंबे समय से बिल्डर्स से फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने की मांग कर रही हैं लेकिन बिल्डर प्लेटो की रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार नहीं है ।
इस मामले में कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों व स्थानीय नेताओं से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन उन पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ रहा है बिल्डर हर बार झूठे आश्वासन देकर सैकड़ों निवासियों को गुमराह कर रहा है इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सोसाइटी के निवासियों ने नेताओं को वोट देने का बहिष्कार किया है उनका साफ तौर पर यह भी कहना है कि नेता सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते इस बार जब तक सोसाइटी के निवासियों की मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक कोई भी सोसायटी के निवासी इन नेताओं को वोट नही देगा।