सपा नेताओं ने मुरादनगर श्मशान घाट पर लेंटर गिरने से पच्चीस लोगों की मृत्यु पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
नोएडा : सपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता देवेंद्र अवाना के सेक्टर 11 स्थित झुंडपुरा कार्यालय पर ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर लेंटर गिरने से पच्चीस लोगों की हुई असमायिक मृत्यु पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि हादसा बेहद पीड़ादायक है। भ्रष्टाचार के खेल ने पच्चीस जिंदगियों को लील लिया। हमारी सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवारों को बीस बीस लाख रुपये और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए साथ ही भ्रष्टाचार के खेल में लिप्त अधिकारियों व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाई की जाए। विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार खूब फल फूल रहा है इसी का नजीता लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करने से हादसे में मृत व्यक्तियों को न्याय नहीं मिलेगा बल्कि उनको ऐसी सजा मिले जो नजीर बने।
सपा नेता देवेंद्र अवाना,पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, विकी तंवर, गुलशन चावला, सुमित तंवर, एसएस रावत, मोहम्मद बसीम, संजीव अवाना सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।