(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा। नोएडा को पुलिस कमिश्नर मिलने के बाद अब नई तैनाती श्रीपर्णा गांगुली को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर बनाकर की है।अगर बात करे इस महिला पीपीएस अफसर की तो ये 2006 बैच की हैं।आपको बता दे कि उन्हें कुछ साल पहले ही आईपीएस का दर्जा मिला है। तैनाती की बात करे तो ये फतेहपुर की पहली महिला एसपी रही है। उसके बाद देवरिया व बलिया जिले में भी एसपी के पद पर तैनात रह चुकी हैं। सराहनीय कार्य के लिए इन्हें डीजीपी की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। उसके बाद डीजीपी कार्यालय में पीआरओ के पद पर तैनात रह कर अपनी उत्कुष्ट सेवाये प्रदान कर चुकी है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने आईपीएस अपर्णा को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया था।अपर्णा ने 2013 में पर्वतारोहण शुरू किया था। वो दक्षिणी ध्रुव के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी भी हैं।इन कामयाबियों के चलते वो उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2015 और उत्तर प्रदेश यश भारती पुरस्कार 2016 की विजेता भी रही हैं।