नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में आने के बाद पहली बार तबादला एक्सप्रेस चलाई. जिसमें तेरह थाना प्रभारी सवार किये. जिसमें एक पूर्व थाना प्रभारी के अलावा सबको जिले में अपराध चुनाव सेल और कई विभागों में भेज दिया. एसएसपी ने चार्ज संभालने के बाद पहली बार भारी भरकम तबादले किये है.
एसएसपी ने जिले में चार्ज लेने के बाद जिस तरह अपनी कार्यशैली को अंजाम देने का काम शुरू किया तो कई लोग भयभीत हो गए. लेकिन उसी दौरान भ्रष्टाचार के चलते एक थाना प्रभारी को जेल की भी हवा खानी पड़ी है. जिले में अपराध को जड़ से समाप्त करने की कार्यशैली में कार्य करने वाले एसएसपी ने जिले में एक संदेश देने का काम किया. जिले में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार और अपराध बर्दाश्त नहीं होगा.
जिले में हो रही छिटपुट वारदातों से लेकर बड़ी घटनाओं को भी पूरी तरह संज्ञान में लेकर खुलासा करने के प्रयास में एसएसपी अपना पूरा समय और अपनी टीम को पूरा मौका देते है. उनकी यह कार्यप्रणाली इस जिले में ही नहीं है इससे पहले . गाजीपुर , एटा , इटावा , बुलंदशहर , गाजियाबाद में भी रही है. इस चुनावी माहौल के दौरान उन्होंने अपनी नई टीम का गठन कर लिया है.