Noida की प्रतिभा: राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया छात्रा मेघा शर्मा का माॅडल

Update: 2022-12-27 08:36 GMT

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की कक्षा 10 की छात्रा मेघा शर्मा ने 24 दिसम्बर 2022 को लखनऊ के लखनऊ कोलेजिएट स्कूल में आयोजित इन्स्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लिया।जिसमें उनके माॅडल को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुन लिया गया है।इस प्रदर्शनी मे राज्य के 59 जिले के 118 छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचार प्रोजेक्ट माॅडल के साथ भाग लिया।

इनमें से 10 माॅडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुने गए हैं। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के विज्ञान शिक्षकद्वय मि.प्रवीण कुमार एवं मि. लकी चौधरी के दिशा निर्देशन में विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा मेघा शर्मा ने 'पिक-अप स्टिक' माॅडल तैयार किया था।


उनके प्रोजेक्ट की आयोजकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से सराहना की गयी तथा उनको पदक एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया और उनके माडल को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुन लिया।

अपनी छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्रा मेघा शर्मा को उनके माॅडल को राष्ट्रीय स्तर पर चुन लिए जाने की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Tags:    

Similar News