नोएडा।पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुर्जर ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुर्जर मुस्लिम और दलित गठजोड़ अपन प्रभावी दिखायेगा।इन तीनों समाजों का आजादी से लेकर आज शोषण हाेता आया है।मायावती ने दलित समाज का अपने हितों के लिए इस्तेमाल किया।आगे बताया कि पीस पार्टी सभी को बराबरी का सम्मान देगी।जिसका असर 2022 में पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी सांप्रदायिक ताकतों का और सामंत वादियों का करेंगे डट के मुकाबला करके गांव गरीब किसान मजदूर दलित पिछड़े और वंचित और उपेक्षित के लिए सामाजिक न्याय का उदय करना का कार्य करेगी।देश मे आज चारो तरफ जनता बदहाल है लेकिन सरकार अपनी देश विरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है।
इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवराज सिंह पवार जी ने कहा कि कृषि कानून सीए तथा जनता के साथ किए गए अत्याचारों को बंद करके इन तीनों बिलो को वापस ले केंद्र सरकार।नहीं तो देश का अमन-चैन पूरी तरह से खराब हो जाएगा और देश बर्बादी के कगार पर चला गया है।इस को बचाने के लिए सभी को एक हो जाना आवश्यक है।
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगवीर सिंह सागवान जी कहा कि किसानों के लिए हमने बहुत लड़ाई लड़ी है अगर केंद्र सरकार अपनी घटिया मानसिकता में बदलाव नहीं लाई तो हम मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे और पीस पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है गांव में जन जागरण अभियान चलाकर सरकार की गलत नीतियों का और जोर शोर से प्रचार किया जाएगा।