पूरा देश हो चुका राममय : गोपाल कृष्ण अग्रवाल
The entire country has become Rammay Gopal Krishna Aggarwal
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व पूरा देश राम में हो चुका है। जगह-जगह प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को राम अयोध्या आने वाले हैं। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में भी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल शामिल हुए।
शोभायात्रा की शुरुआत राधा कृष्ण मंदिर से हुई।जिसके बाद पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया और लोगों को 22 जनवरी को अपने निकट स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने एवं दीपोत्सव मनाने की प्रार्थना भाजपा प्रवक्ता एवं कार्यकर्ता द्वारा की गई।
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, पूरा देश राममय हो चुका है और प्रत्येक सनातनी गौरवशाली महसूस कर रहा है।आज यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से संभव हो पाया है।
इस अवसर पर जिला मंत्री चमन अवाना, संजय बैसला मंडल महामन्त्री, सचिन अम्बावत, संदीप अम्बावत, सुनील शर्मा, हिमांशु, संजय शर्मा, तरूण, कुणाल, राहुल अवाना,देराज अम्बावत, राहुल अवाना अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।