नोएडा: थाना जेवर पुलिस व गठित टीमों द्वारा अपहृत व अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी, पूछताछ संदिग्ध व्यक्ति, विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर, तकनीकी माध्यम का प्रयोग कर, मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व लोकेशन आदि तथा अथक प्रयासों व सूचना पर ग्राम छोटा झुप्पा बन्दा कट पर रास्ता ब्लाक करके संदिग्ध गाडी में सवार तीन अपहरणकर्ता अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा गाडी में पीछे सीट पर हाथ, पैर व मुँह बंधे अपहृत को सकुशल अभियुक्तगण के कब्जे से मुक्त कराकर बरामद किया गया अपहृत अपने परिवार का इकलौता पुत्र है अपहृत को सकुशल वापसे लाने पर अपहृत के परिवारीजनों ने थाना जेवर पुलिस का आभार व्यक्त किया व सराहना की।
घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 06.12.2020 को ओमवीर सिंह पुत्र मलिखान सिंह निवासी जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर ने अपने पुत्र मनुदेव उर्फ मनु उम्र करीब 18 वर्ष के दिनांक 05.12.2020 को अपने खेत पर मोटर साइकिल छोडकर कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना जेवर पर सूचना गुमशुदगी के सम्बन्ध में दी थी, जिस पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जाँच व गुमशुदा की तलाश की जा रही थी । दिनाँक 07.12.2020 को वादी ने सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है तथा बेटे को छोडने के बदले 1,10,00,000 (एक करोड दस लाख रुपयों) की माँग की है तथा पुलिस को सूचना देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी है ।