नोएडा: थाना क्षेत्र दादरी के अंतर्गत पीआरवी 1271 ईस्टर्न पैरिफेरियल पर खडी थी तभी एक राहगीर द्वारा आकर सूचना दी गई कि दादरी टोल के पास दो गाडियों की टक्कर होकर गम्भीर एक्सीडेन्ट हो गया है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त पीआरवी पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व ऐक्सिडेंट से घायल हुए व्यक्तियों को तुरन्त अस्पताल पहुचाया गया तथा दोनो क्षतिग्रस्त गाडियों को सडक से किनारे किया गया जिससे कोई अन्य दुर्घटना न हो।
पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण एक्सीडेन्ट से घायल हुए व्यक्तियों को समय से उपचार दिलाकर एवं उनकी जान बचाकर किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए घायल व्यक्तियों के परिजनों व स्थानीय लोगो द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस कि भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।