नोएडा: क्या गौशाला से लॉकडाउन में हुई 600 गाय की तस्करी?

उत्तर प्रदेश की ओद्योगिक नगरी नोएडा से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है है जहाँ गौशाला से सैकड़ों गाय गायब होने की बात सामने आई है.

Update: 2020-09-18 06:33 GMT

गौरस फाउंडेशन के कार्यक्रम का पुराना फोटो 

उत्तर प्रदेश की ओद्योगिक नगरी नोएडा से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है है जहाँ गौशाला से सैकड़ों गाय गायब होने की बात सामने आई है. जिसकी शिकायत अब उच्च अधिकारीयों से की गई है. 

क्या गौशाला से लॉकडाउन में हुई 600 गाय की तस्करी?

मेनका गाँधी की पीपल फ़ॉर एनिमल संस्था की सदस्य ने की गौशाला शिकायत करते हुए कहा कि कि नोएडा स्तिथ गौशाला से लॉकडाउन के दौरान 600 गायों की तस्करी की गई. जिसका गौशाला संचालक पर लगाया गया गया है.  लॉकडाउन में तस्करी के जरिये लगभग 600 गाय गायब हुई है. 

पैसों के लिए गाय की तस्करी के आरोप लगाये गये है.  2017 से चल रही गौरस फाउंडेशन पर यह संगीन आरोप लगाये गये है. गौशाला संचालक पर गायब गायो से संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर मौजूद नहीं है. इसलिए गौशाला संचालक भी संदेह की द्रष्टि में आते है. 

फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है कि आखिर लॉकडाउन के दौरान इतनी बड़ी तादात में गाय कहां चली गई. क्योंकि गौशाला संचालक कोई भी स्पष्ट जबाब नहीं दे पा रहे है.  

Tags:    

Similar News