कौन है रवि काना जिसे नोएडा पुलिस टॉर्च लेकर ढूंढ रही है?

नोएडा जनपद में सरिया माफिया के नाम से मशहूर रवि काना का बुरा दिन कैसे आया?

Update: 2024-01-05 07:38 GMT

 ग्रेटर नोएडा के रवि काना ने बीते दिनों नोएडा शहर में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद स्क्रैप की दुनिया में बादशाह के नाम से जाने जाने वाले रवि काना की शामत आ गई है। पिछले 48 घंटे के दौरान रवि के खिलाफ एक से बढ़कर एक कार्रवाई की गई। रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई। उसके अवैध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। काफी ट्रक और करोड़ों रुपए का सरिया पुलिस ने जप्त कर लिया। गैंग रेप के मुख्य आरोपी रवि काना की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया गया। उसके पीछे स्पेशल सेल और एसओजी टीम पीछे पड़ी हुई है। रवि काना के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रेड मार रही है।

कौन है रवि काना

रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र नागर हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया। हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी। सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी, लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया। रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया। रवि के अलावा उसकी भाभी यानी कि हरेंद्र नागर की बीवी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली। 

दरअसल, 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद रवि ने करीब 6 महीने तक नोएडा की लड़की को ब्लैकमेल किया। बस यहीं से रवि काना के उल्टे दिन शुरू हुए। गैंगरेप मामले में रवि काना अभी फरार है, लेकिन उनके 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी रवि काना की तलाश के लिए पुलिस पिछले 48 घंटों से उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। 

स्क्रैप की दुनिया का रवि काना को बादशाह कहा जाता है। उसने पुलिस सुरक्षा में रहते हुए काफी बड़े अपराध किया। इस समय रवि के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। 10 मुकदमे दर्ज होने तक तो रवि काना बाहुबली बनाकर घूमता रहा, लेकिन 11वां मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना के उल्टे दिन शुरू हो गए। यह 11वां मुकदमा गैंगरेप का है और इस मामले में वह फरार चल रहा है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान रवि काना के खिलाफ एक से बढ़कर एक कार्रवाई की गई। उसकी 100 करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति को जब्त किया गया। अवैध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पूरे वेस्ट यूपी में रवि काना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी पुलिस कब तक करेगी।

Tags:    

Similar News