Noida News : झूले से गिरने से एक महिला की मौत,मेला आयोजक गिरफ्तार
हादसे के वक्त नीचे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे गनीमत रही कि ट्रॉली नीचे नहीं गिरी। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 50 वर्षीय उषा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।नोएडा के सदरपुर कॉलोनी के सोम बाजार में उस वक्त का एक बड़ा हाड़सा हो गया जब वहा चल रहे मेले में झूले से झूलते समय दो महिला एक बच्चा नीचे गिर गये।जिसमे से एक महिला की मौत हो गयी व अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर - 44 सदरपुर सोम बाजार के मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की देर शाम मेले में घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये थे। मेले में लगे झूलों पर सभी लोग झूल रहे थे। इसी दौरान वहा चले रहे एक झूले पर झूलते समय दो महिलाएं व एक बच्चा नीचे गिर गये।हादसे के वक्त नीचे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे गनीमत रही कि ट्रॉली नीचे नहीं गिरी। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 50 वर्षीय उषा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
सूत्रों की माने तो ऐसे मेले नियमों को ताक पर रख कर चलाये जाते है।फिर भी विभाग अपने निजी स्वार्थों के लिए आंखे मूद कर ऐसे कार्यक्रमों को चलाने की अनुमति दे देते है।वही मेला संचालक भी अवैध कार्य कर मोटा मुनाफा कमाते है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेला संचालक यहा सट्टा भी खिलवाता था।जिसका एक विडियों भी वायरल हुआ था।अब सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस की नाक के नीचे ये सब कुछ होता रहा फिर भी पुलिस को इसकी खबर नही लगी या फिर पुलिस ने अपने निजी स्वार्थों के लिए ऐसा होने दिया।जिम्मेवार पुलिस कर्मीयों पर क्या कारवाई होती है ये तो आने वाला समय ही बताऐगा।
लेकिन इन सब से आम जनता का क्या मतलब।आम जनता मेले में घूमने का या झूला झूलना का शुल्क देती है फिर वो क्यों कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से अपनी जान को खतरा में डाले।
नोएडा एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की बुधवार देर शाम नोएडा सेक्टर 44 सदरपुर सोम बाजार में चल रहे मेले में एक झूला से उतरते समय दो महिला और एक बच्चे गिरने से घायल हो गए जहां तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला उषा उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई व मृतक महिला की बहू शालू का इलाज जारी है। मृतक परिजनों की तहरीर पर मेला आयोजक और झूला आयोजक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त प्रकरण में मेले व झुले के आयोजक कर्ता को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।प्रकरण में थाना सेक्टर-39 पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।