नोएडा मे महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली गुलाबी रैली वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
नोएडा में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गुलाबी रैली निकाली. आयोजित किया गया था। गुलाबी रैली में महिला सुरक्षा इकाई की 300 महिला पुलिसकर्मियों व स्वयं सिद्ध टीम ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर घनी व मिश्रित आबादी वाले मुख्य बाजारों में गुलाबी वाहनों व पेट्रोलिंग वाहनों के साथ मार्च निकाला.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भारती सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य महिलाओं के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करना और सभी महिलाओं को आजादी का अमृत-महोत्सव कार्यक्रम में आगे आने और भाग लेने के लिए प्रेरित करना था. रैली थाना सेक्टर-20 के सेक्टर-18, आटा मार्केट, चाइना कट मार्केट व आसपास के अन्य स्थानों पर गुलाबी रैली निकाली गई
. महिलाओं की मदद के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर पुलिस अधिकारियों व महिला पुलिसकर्मियों की भीड़ जुट कर उत्सव मनाया गया. इस गुलाबी रैली कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी महिला सुरक्षा अंकिता शर्मा, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी, संबंधित एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे