नोएडा में चाकुओ से प्रहार कर ली युवक की जान, तड़फ रहे युवक को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव मे घुमाया, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, पहले मारा चाकू फिर रस्सी से बांधकर घसीटा
नोएडा से अब एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां दो युवकों ने एक मुस्लिम युवक को पीटा फिर वाइक में बांधकर घसीटा उसके बाद युवक की मौत हो गई। यह वारदात नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला
नोएडा के बरौला में एक व्यक्ति जिसका नाम मेहंदी हसन है। मेहंदी हसन साथ दो युवकों ने मारपीट की और फिर उसे चाकू भी मारा गया है। उसके बाद घायल को वाइक में बांधकर घसीटा गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है। हालांकि इस मामले में पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है युवक को वाइक पर बांधकर खींचा जा रहा है।
पुलिस ने बताया
नोएडा के बरौला में एक व्यक्ति जिसका नाम मेहंदी हसन है के साथ दो युवकों ने मारपीट की थी चाकू मारा गया है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। पुरानी रंजिश का मामला है। दोनों लोगो को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मौके पर है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारा था। इसमें वह घायल हो गए थे। मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से अनुजपक्ष मेहंदी हसन से रंजिश रखता था। पिछले दिनों कोर्ट से मेहंदी हसन के खिलाफ वारंट भी हुए थे । मेहंदी हसन और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई। इसी मसले पर दोनों में तनाव बढ़ा हुआ था। इसी के चलते हत्या हुई हैं।