पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में खेत पर रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर गांव वाले व पुलिस मौके पर पहुचे और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अधिकारियो का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि किस जानवर ने मारा है। फिलहाल ग्रामीणो ने शव के आस पास टाईगर के पदचिन्ह देखे है। घटना होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गयी है।
गांव चलतुआ में टाईगर के हमले में ग्रामीण की मौत हुई है बताया जा रहा है कि ग्राम गढाकला के रहने वाले जगदीश भूपेन्द्र सिंह के खेत पर रखवाली का कार्य करता है। कल जगदीश की अचानक तबियत खराब हो गयी तो जगदीश ने अपने 32 वर्षीये बेटे जोगेन्द्र को खेत पर बुलाया था। जोगेन्द्र पिता के बदले खेत की रखवाली कर रहा था। पास में ही झोपडी में पिता जगदीश थे। कल शाम जगदीश ने बेटे जोग्रेन्द्र की चीख की आवाज सुनी। लेकिन जोगेन्द्र नही मिला पूरी रात गांव वालो ने जोग्रेन्द्र को तलाशा लेकिन आज जोगे्रन्द्र का अधखाया शव खेत से थोडी दूरी पर जंगल में मिला। शव के पास ही टाईगर के पदचिन्ह भी मिले है गांव वालो का कहना है कि जंगल से निकलकर आये टाईगर ने जोग्रन्द्र पर हमला किया और उसे उठाकर जंगल ले गया। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा कब्जे मे लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजा है।
जिलाधिकारी पीलीभीत शीतल वर्मा ने बताया
अधिकारियो का कहना है कि जांच की जा रही है कि किस जानवर ने मारा है। फिलहाल घटना होने से क्षेत्र में बाघ की दहशत कायम हो गयी है। गौरतलब है कि कई महीनो से बाघ जंगल से निकलकर खेतो में आ रहा है और जानवरो का अपना शिकार बना रहा है अब बाघ ने इंसानी शिकार किया है ऐसे में किसान खेतो में जाने से डर रहा है।
फैसल मलिक