हाइड्रो मशीन की चपेट में आकर घायल मजदूर की अस्पताल में मौत, घर पर मचा कोहराम

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रम्पुरा रोड पर सड़क निर्माण कर रही हाइड्रो मशीन की चपेट में आकर घायल होकर मिट्टी में दब गया।

Update: 2018-02-02 13:15 GMT
पीलीभीत: पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रम्पुरा रोड पर सड़क निर्माण कर रही हाइड्रो मशीन की चपेट में आकर घायल होकर मिट्टी में दब गया। साथी मजदूर उसे लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंचे। सीएचसी में उपचार के दौरान सुबह मजदूर की मौत ही गई। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली पूरनपुर पुलिस को सड़क निर्माण कर रहे लोगों के खिलाफ घटना के बावत तहरीर दे दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरनपुर स्थित एफसीआई रम्पुरा में काम करके मजदूर श्री कृष्ण पासी गुरुवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे घर लौट रहा था। रम्पुरा रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय मजदूर श्रीकृष्ण वहाँ से गुजरा अचानक सड़क पर मिट्टी बराबर करने वाली मशीन जिसे स्थानीय लोग हाइड्रो कहते हैं के ऑपरेटर ने अचानक मजदूर की ओर मोड़ दिया जिससे श्रीकृष्ण मशीन की चपेट में आ गया और घायल अवस्था मे मिट्टी में दब गया। घटना करते ही मशीन ऑपरेटर भाग गया। साथी मजदूरों ने आनन-फानन में श्रीकृष्ण को मिट्टी से निकाला और सीएचसी पूरनपुर लेके पहुँचे। अस्पताल में रात भर मजदूर का उपचार चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सुबह श्रीकृष्ण की मौत हो गई।
श्रीकृष्ण (40) चाँद फिरोजपुर का रहने वाला था। उसके पत्नी और तीन पुत्री और एक पुत्र है। मजदूर की कच्ची गृहस्थी इस घटना से उजाड़ गई। मजदूर की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे रविन्द्र ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर दी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Tags:    

Similar News