पीलीभीत में स्कूली बेन में लगी आग, बच्चे सुरक्षित

Update: 2018-02-07 07:14 GMT
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कलां में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही समय से पहले सभी बच्चे वैन से उतर गये। इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इलाके में इस हादसे की खबर आग की तरह फैल गई और गांव में हड़कंप मच गया।
पीलीभीत जनपद में स्कूल वैन के नाम पर डग्गामार वाहन सड़क पर दौड़ाए जा रहे हैं। वहीं, जानकारी के बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है। मामला पूरनपुर के शेरपुर कलां गांव का है, जहां एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। इस वैन में जब आग लगी तो इसमें स्कूली बच्चे मौजूद थे। आनन-फानन में चालक और बच्चे वैन से नीचे उतर कर भागे और अपनी जान बचाई। इस वैन में एलपीजी का इस्तेमाल भी किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर के लीकेज से आग लगी है। वहीं, चालक लावारिस वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया। 15 दिन पहले भी शहर के नामचीन अस्पताल वीरेंद्र नाथ मैकूलाल अस्पताल में खड़ी वैन में भी आग लग गई थी। अब देखना यह होगा कि स्कूल वैन में आग लगने की जांच और कार्रवाई में अधिकारियों की क्या भूमिका रहेगी।

Tags:    

Similar News