पीलीभीत पुलिस की बड़ी कामयाबी, 9 चोरी की बाइकों सहित पांच बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस ने 9 चोरी की बाइकों सहित पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि बाइक चोर बाइकों को बाहर बेचने की तलाश में थे लेकिन...

Update: 2018-01-22 12:31 GMT

पीलीभीत : पीलीभीत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पीलीभीत पुलिस ने 9 चोरी की बाइकों सहित पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शहर में बाइक चारों की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये एसपी ने एक टीम का गठन कर बाइक चोरों की धर-पकड़ के लिये लगाया था। एसपी ने बताया कि बाइक चोर बाइकों को बाहर बेचने की तलाश में थे लेकिन उससे पूर्व ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बीते दिनों सदर कोतवाली और थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में सिलसिलेवार कई बाइक चोरी हुई। बाइक सिलसिले वार बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये एसपी कलानिधि नैथानी ने सदर कोतवाली के उ.नि. शकील अहमद, एहसान अली और आरक्षी नीरज कुमार, ओमवेश, उदयपाल व नागेन्द्र की टीम बनाकर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिये लगाया था।

टीम ने सुरागकसी करते हुये आज बाइक चोर थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव श्याम नवादा निवासी विपिन शर्मा, गंगाराम, और थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सुमित गंगवार, सुनील कुमार व गावं मुड़िया निवासी पवन गंगवार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइके बरामद की है।

एसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस टीम की गिरफ्त में आये बाइक चोर, चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में थे लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने मामले का खुलासा करने के बाद उक्त गिरफ्तार बाइक चोरों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News