तमंचे पर डिस्को के बाद अब प्रतापगढ़ में फायरिंग उद्घाटन की शुरुआत हुई है. अब फायरिंग के साथ प्रतापगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. जिसकी रायफल से फायरिंग सलामी की और फिर कट गया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता,
देवासा गांव के ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र पटेल के समर्थक ने पहले रायफल से फायरिंग की. फिर फायरिंग की आवाज के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. ग्राम प्रधान ने पहले चलवायी रायफल और फिर फायरिंग के साथ ही फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. जब रायफल लोड नही कर पा रहा था तो युवक के दूसरे साथी ने मदद की. हाँ जब तक फायरिंग के लिये रायफल तैयार नही हुई तब तक प्रधान ने फीता नहीं काटा.
गौरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ बलराम बिंद के साथ चर्चित प्रधान ने फायरिंग फीता काट उद्घाटन किया. यह बीते मंगलवार को हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के चर्चित उद्घघाटन का वीडियो वायरल हो गया है. ऐसे कारनामे से इलाके में खुद की हनक बता दहशत फैला रहा स्थानीय भाजपा नेता व ग्राम प्रधान है.
हर्ष फायरिंग के बीच प्रतापगढ़ में होने वाली घटनाओं से सबक क्यों नही लेते लोग?
इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के लिए फायरिंग के साथ उद्घाटन पर पुलिस खामोश क्यों?
क्या बड़ी घटनाओं का इंतजार करती है स्थानीय पुलिस?
रानीगंज थाना इलाके के आमापुर बेर्रा बाहीपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ.