पुलिस के दबाब में एक लाख के इनामिया ने किया कोर्ट में सरेंडर, पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

Update: 2021-06-04 18:11 GMT

 अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेंज प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र हथिगवां के नौबस्ता में गुड्डू सिहं उर्फ संजय सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बलीपुर थाना हथिगवां के गोशाला/फार्म हाउस से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलाये गये सर्च अभियान में करोड़ों रुपयों की अवैध शराब व शराब बनाने उपकरण बरामद किये गये थे।

इस संबंध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 50/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63, 60क आबकारी अधिनियम, 63क कापीराइट एक्ट व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थाना हथिगवां व थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही थी व अवैध-रूप से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी विधिक कार्यवाही की जा रही थी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त मुख्य अभिक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु निरंतर दी जा रही दबिश के दबाव में, आज एक लाख के इनामिया मुख्य शराब माफिया अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी बलीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।

अभियुक्त गुड्डू सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

01. मु0अ0सं0 53/2004 धारा 323, 504, 506, 343 भादंवि थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

02. मु0अ0सं0 513/2010 धारा 395, 397, 307, 323, 504 भादंवि थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।

03. मु0अ0सं0 685/2009 धारा 147, 148, 504, 506, 323, 363, 120बी भादंवि व 1(10) एससी/एसटी एक्ट थाना सोरांव, प्रयागराज।

04. मु0अ0सं0 18/2013 धारा 302 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

05. मु0अ0सं0 20/2013 धारा 302, 504, 506, 120बी भादंवि थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

06. मु0अ0सं0 21/2013 धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506, 120बी भादंवि व 7 सीएलए एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

07. मु0अ0सं0 19/2012 धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

08. मु0अ0सं0 302/2011 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

09. मु0अ0सं0 48/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/63 आबकारी अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

10. मु0अ0सं0 49/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60(2)/63/63(ए) आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

11. मु0अ0सं0 50/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60(2)/60(ए)/63/63(ए) आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

12. मु0अ0सं0 51/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।

13. मु0अ0सं0 124/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।

14. मु0अ0सं0 125/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।

दूसरी घटना में 25000/- का इनामिया/वांछित शराब माफिया अभियुक्त गिरफ्तार व 20 लीटर अपमिश्रित देसी अवैध शराब, 500 ग्राम यूरिया बरामद (थाना कुण्डा)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में  थाना कुण्डा व थाना हथिगवां की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा 25000/- के इनामिया/वांछित शराब माफिया अभियुक्त प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र हरगेन्द्र सिंह निवासी बाबूपुर कनांवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देसी शराब व 500 ग्राम यूरिया के साथ थाना क्षेत्र कुण्डा के टिकरिया बुजुर्ग से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना कुण्डा पर मु0अ0सं0 200/2021 धारा 272, 273 भादंवि व 60/63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Tags:    

Similar News