प्रतापगढ़: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 510 पेटी अवैध शराब समेत सात गिरफ्तार

Update: 2021-04-03 08:33 GMT

 प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष हथिगवां उप निरिक्षक दूधनाथ यादव, उप निरिक्षक बृन्दावन राय सर्विलांस प्रभारी प्रयागराज जोन प्रयागराज मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम व आबकारी निरीक्षक बद्री नाथ मय आबकारी टीम को मुखबिर खास द्वारा यह सूचना दी गई कि थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम मोहद्दीनगर में शिवमूर्ति यादव के मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री मौजूद है।

शिवमूर्ति यादव के लड़के राहुल यादव, मंजुला यादव पत्नी शिवमूर्ति यादव, भारत लाल व गुड्डू उर्फ संजय प्रताप तथा इनके अन्य साथियों द्वारा अवैध शराब का निर्माण व बिक्रय किया जाता है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम मोहद्दीनगर में स्थित शिवमूर्ति यादव के घर पर दबिश दी गई तो वहां से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। मौके से व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 212 पेटी अंग्रेजी/देसी अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा रैपर, शीशी, ढ़क्कन आदि बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया उसका नाम राहुल है। यह मिलावटी शराब बनाने का कार्य हम लोग गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह, संतोष सिंह पुत्र रमऊ सिंह व संजय सिंह पुत्र भरत सिंह निवासीगण बलीपुर थाना हथिगवां, के कहने पर करते हैं। यह मिलावटी शराब का पूरा कारोबार इन्हीं तीनों लोगों का है। जिससे बहुत सारे लोग जुडे हुए हैं।

 हम लोग जो मिलावटी शराब विभिन्न ब्राण्डों की बनाते हैं उसे श्यामबाबू शुक्ला, कमलेश कुमार यादव, राजेश सरोज, मुन्ना नाई, मुन्ना सरोज, राहुल सिंह व विष्णु सरोज सेल्स मैन के रुप में यहां से ले जाकर बाहर बेचने का कार्य करते हैं।

 हितेश उर्फ पंकज सिंह व संजीव सिंह जो कुण्डा के हैं तथा अनूप सिंह जो संग्रामगढ़ के रहने वाले हैं। ये लोग यहां से भारी मात्रा में यह मिलावटी शराब ले जाते हैं।

महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी अनखोरिया थाना कुण्डा, सुधीर कुमार सिंह नि0 झोकवारा थाना नवाबगंज, अतुल सिंह निवासी सरुआ जमेठी थाना कुुण्डा, राकेश निवासी रजनपुर कुण्डा, सुधाकर सिंह निवासी पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज, कमलेश कुमार पटेल नि0 पूरेमैकू हिनाउ थाना नवाबगंज इन सभी लोगों की शराब की दुकान है। यह लोग भी यहीं से मिलावटी शराब ले जाकर अपनी दुकान पर बेचते हैं।

क्षेत्र में व बाहर मांग होने पर हम लोग मिलावटी शराब की शीशियों पर नकली रैपर चिपकाकर क्षेत्र में, बाहर व अन्य राज्यों तक भेजते हैं। मिलावटी शराब कोे बाहर भेजने काम गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह व उसके अन्य साथी देखते हैं। हम लोग यह मिलावटी शराब बनाकर प्रधानी के चुनाव में खपाने के लिए तैया र कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News