प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने अपराधियों की तोड़ी कमर, चुनाव में गडबडी करने वाले अब तक कुल 225 अभियुक्त गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव/मारपीट/लूटपाट कर मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले अभियुक्तों में से अब तक कुल 225 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़: जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराना नवांगतुक पुलिस कप्तान आकाश तोमर के लिए एक बड़ी चुनौती थी. एसपी आकाश तोमर चार्ज ग्रहण करके इसके बारे में सोचना भी शुरू नहीं कर पाए तब तक अवैध शराब माफिया ने उनके सामने एक चुनौती पेश कर दी. जिसको उन्होंने गंभीरता से लेकर उस नेक्सस को नेस्तनाबूंद किया. फिर पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी ली , इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने गड़बड़ी की जिनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है .
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जनपद प्रतापगढ़ में मतदान हुआ. मतदान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट/तोड़फोड़ और लूटपाट कर मतदान प्रक्रिया को बाधित किया था. इस संबंध में संबंधित थानों पर इन अराजक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के क्रम में विभिन्न थानाक्षेत्रों से अबतक कुल 225 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है.
थानावार गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. थाना पट्टी - 08 अभियुक्त
02. थाना कन्धई - 04 अभियुक्त
03. थाना संग्रामगढ़ - 20 अभियुक्त
04. थाना नवाबगंज - 25 अभियुक्त
05. थाना बाघराय - 17 अभियुक्त
06. थाना हथिगवां- 26 अभियुक्त
07. थाना सांगीपुर- 08 अभियुक्त
08. थाना अंतू- 04 अभियुक्त
09. थाना आसपुर देवसरा-02 अभियुक्त
10. थाना मांधाता- 05 अभियुक्त
11. थाना रानीगंज- 07 अभियुक्त
12. थाना लालगंज- 13 अभियुक्त
13. थाना कुण्डा- 53 अभियुक्त
14. थाना मानिकपुर- 02 अभियुक्त
15. थाना जेठवारा- 24 अभियुक्त
16. थाना महेशगंज- 07 अभियुक्त