Uttar Pradesh's Pratapgarh:यूपी के प्रतापगढ़ में सरेआम हत्या से सनसनी

Update: 2019-05-11 04:56 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के दौरान भी कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन पूरी तरह से असहाय नजर आ रहा है। 12 मई को प्रतापगढ़ जिले में लोकसभा के छठवें चरण का मतदान होना है।


10 मई की रात करीब नौ बजे अंतू कोतवाली के अंतर्गत शहर से सटे गड़वारा बाजार के पास स्थित आरटीओ कार्यालय के निकट ढाबे पर एक ठेकेदार की हत्या कर दी गयी। जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत में ठेकेदारी करने वाले डब्लू सिंह और चंदन सिंह इस ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे।


इस दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे हत्यारों ने दोनों ठेकेदारों पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ठेकेदार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News