PRATAPGARH: प्रतापगढ़ जिले के मांधाता इलाके में रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार जिस पर वे यात्रा कर रहे थे. उसे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में दो किशोरों सहित तीन व्यक्तियों की की मौत हो गई थी. वाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
उन्होंने कहा कि यह घटना मांधाता इलाके में हुई है. पुलिस ने कहा कि मरने वालों में - शान मोहम्मद, 25, फरहत, 14 और मोहम्मद शाबान, 16 को मौके पर ही मौत हो गई है.