प्रतापगढ़: बेखौफ लुटेरे दे रहे लगातार वारदात को अंजाम। चिकित्सक से पचास हजार रुपये की लूट। तमंचे के बल पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम। चिकित्सक की कार का शीशा तोड़ किया छतिग्रस्त। गौरा सीएससी में तैनात है चिकित्सक। लालगंज कोतवाली के बाबूगंज डीहमहेंदी गांव के पास की घटना।
रोहित जायसवाल