एसपी रायबरेली के फोन की घंटी बजी, उधर से आवाज आई मैं मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं, फिर हुआ ये खुलासा

Update: 2021-01-31 12:43 GMT

यूपी के रायबरेली मे कोतवाली पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार (OSD) बनकर एसपी श्लोक कुमार को फोन करने वाले एक डाक्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का साथी फरार है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है।

दरअसल, मामला रायबरेली के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व उनकी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सर्विलांस प्रभारी व स्वाट टीम ने एसपी को धमकाने व उनके लैंड लाइन नंबर पर एक पति-पत्नी विवाद मामले में अनुचित दबाव बनाने को लेकर कार्यवाही ना करने वाले कोतवाली की पुलिस को हटाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने वा जेल भेजने को लेकर एसपी पर रौब झाड़ रहा था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

एसपी ने बताया की मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर फोन करके आरोपी ने बताया की मैं मुख्यमंत्री का सलाहकार (OSD) बोल रहा हूं। एक मामले में अनुचित दबाव बनाने की कोशिश की गई। छानबीन में प्रकाश में आया कि डाक्टर सलीम नाम का एक व्यक्ति है जिसकी बहन की शादी रायबरेली में हुई थी।

बताया कि वो अपनी बहन के प्रकरण में वो अनुचित दबाव बनवाना चाह रहा था। वो और साहिल नाम का उसका एक दोस्त ने मिलकर ये पूरी घटना की साजिश रची थी। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज डाक्टर सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया की सलीम का साथी अभी फरार है। उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है इसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News