आज़म ने जया पर्दा को बोला नचनियां, जानिए क्यों?

Update: 2018-03-11 05:11 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बिलारी विधानसभा से सपा विधायक फहीम द्वारा आयोजित के कार्यक्रम में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान ने शिरकत की.


इस दौरान मंच से बोलते हुए आजम खान ने दो बार पूर्व सांसद रामपुर जया प्रदा के बयान पर कटाक्ष किया.  आज़म बोले नाचने गाने वालों के लिए भांडवी रासियों के लिए हम क्यों अपना दिल जलाने चले. पद्मावत बनी हमने सुना है खिलजी का रोल बहुत बुरा है. मगर अभी एक औरत ने एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है.  अब बताओ नाचने गाने वालों के मूह लगना है तो सियासत कैसे करेंगे ऐसी मिसाल पेश करो कि लोग तुम्हे अपना बनाने के लिए मजबूर हो जाए. 


इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में आने वालों का विधायक ने आभार व्यक्त किया. 

सागर रस्तोगी की रिपोर्ट 

Similar News