समाजवादी पार्टी ने आजम खान की मौजूदगी में रामपुर में किया 'पकौड़ा प्रदर्शन'

प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने वाले बयान पर विपक्ष एक जुट होता दिख रहा है।

Update: 2018-02-05 12:48 GMT
रामपुर : चाय के बाद अब देश में पकौड़ा पर पॉलिटिक्स जोरों पर है। प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने वाले बयान पर विपक्ष एक जुट होता दिख रहा है। इसकी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी ने 'पकौड़ा प्रदर्शन' का आजोयन किया। इस अनोखे प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पकोड़ा बनाते नजर आए। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान समेत कई नेता मौजूद रहे।

वहीं आज राज्य सभा में भी पकौड़े की गुंज सुनाई दी। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने राज्‍यसभा में पहली बार बोलते हुए विपक्ष की 'पकौड़ा' पॉलिटिक्‍स पर जवाब देते हुए कहा है कि पकौड़ा बेचना कोई शर्म की बात नहीं है। यह कम से कम बेरोजगारी से तो अच्‍छा है।

दरअसल कांग्रेस नेता पी चिदंबरम समेत कई विपक्षी नेताओं के पकौड़ा बेचने संबंधी पीएम के बयान पर निशाना साधा था। इसी कड़ी में अमित शाह ने कहा कि जिस तरह एक चायवाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, उसी तरह एक पकौड़े वाले की भी अगली पीढ़ी उद्योगपति बन सकती है।

Similar News