सेना जवान की तेजरफ्तार जिप्सी ट्रक मे जा घुसी, कैप्टन समेत 3 सैनिक घायल....

Update: 2022-10-01 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सेना के जवान की जिप्सी अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कैप्टन समेत 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त हुई जिप्सी से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को सेना के जवान अपने वाहनों में सवार होकर पंजाब से चलकर राजधानी दिल्ली जा रहे थे। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे से होते हुए राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे सेना के जवान की जिप्सी देवबंद कोतवाली क्षेत्र के निहाल खेड़ी के पास अनियंत्रित होकर 1 टायर ट्रक के नीचे जा घुसी।

इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोग उसकी आवाज से सहम गए। भाग दौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे राहगीरों ने जब इस हादसे में सेना के जवानों को घायल हुए देखा तो वह पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्यों में जुट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों द्वारा रेस्क्यू कर कार से निकाले गए सेना के कैप्टन समेत 3 जवानों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सेना के जवान की जिप्सी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

Tags:    

Similar News