देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला! गोली कमर छूकर निकली..

सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में चंद्रशेखर आजाद पर हमले की खबर सामने आई है. मि

Update: 2023-06-28 12:29 GMT

सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में चंद्रशेखर आजाद पर हमले की खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, देवबंद में उनकी गाडी पर हमला हुआ है. इस दौरान उनके पेट पर चोट का निशान देखा गया है वहीँ उनकी गाडी के भो तोड़-फोड़ के फोटो सामने आये हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकली है. जिस गाड़ी से फायर किया गया, वह उसका नंबर प्लेट हरियाणा का था. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे यूपी में सरगर्मी तेज हो गई. पुलिस भी घटना की पड़ताल के लिये पहुंची है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आधे घंटे पहले, चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर में गोलीबारी की थी. एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई. वो ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बिस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है..

Tags:    

Similar News