आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने खेड़ा मुगल चौकी इंचार्ज के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Update: 2021-01-30 12:22 GMT

देवबंद सहारनपुर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी ने खेड़ामुगल में दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। जिसमें आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिए जाने, तीनों कृषि कानून वापस लेने तथा दिल्ली हिंसा के दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खेड़ामुगल चौकी प्रभारी रविंद्र धामा को सौंपा। जिसमें कहा गया कि गणतंत्र दिवस पर किसानों को बदनाम करने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों ने माहौल को खराब करने का काम किया। शांतिपूर्वक आंदोलन चला रहे किसानों पर प्रशासन की कार्रवाई निंदनीय है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण शोषण, अत्याचार तथा रेप की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस लेने, आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने, गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा गिरफ्तार किसानों को रिहा किए जाने और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में गुरुनाम, संदीप कुमार, रविकांत गौतम, दीन मोहम्मद, शिवम, रोहित नौटियाल, अनूप कुमार, संदीप गुर्जर ,अक्षय कुमार आदि शामिल रहे।

जिसमे आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के देवबंद विधानसभा अध्यक्ष विक्रांत गौतम, सचिव छोटू रावण, नगर प्रभारी दीन मोहम्मद अंसारी संगठन मंत्री अक्षय कुमार और देवबंद विधानसभा सदस्य रविन्द्र कुमार विशाल कुमार व नागल ब्लॉक अध्यक्ष रोहित नौटियाल भीम आर्मी कार्यकर्ताओं नेआधे दर्जन से अधिक आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विक्रांत गौतम ने खेड़ा मुगल में बूथ अध्यक्ष की सदस्यता दिलाई। जिसमे प्रमोद कुमार, मिंटू कुमार डॉक्टर हरवीर सिंह ,भगत सिंह गुरुनाम, सतपाल सिंह व अनूप सिंह बी ड़ी सी ने विधानसभा उपाध्यक्ष की सदस्यता ग्रहण की।

रिपोर्ट अरविंद कुमार

Similar News