भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने कांग्रेस, एनसीपी, आरपीआई (के), स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी को महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन से अब दलित वोट भी कांग्रेस के खाते में जाने की उम्मीद दिख रही है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने कांग्रेस को पुरे देश में जबकि एनसीपी, आरपीआई (के), स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी को महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की है.
बता दें कि अभी जल्द ही मेरठ में इलाज के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मुलाकात की थी तभी से यह कयास लगाया जा रहा था. अब इस पर घोषणा होने से कांग्रेस की सहारनपुर लोकसभा पर हालत और ताकतवर हो गई है.