Big disclosure of Saharanpur police: फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी करने वाले गेंग का पर्दाफाश- एसएसपी आकाश तोमर

सहारनपुर पुलिस टीम द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के 47,91,000/- रूपये ह़डपने की घटना खुलासा किया.

Update: 2021-11-21 07:12 GMT

सहारनपुर: थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के 47,91,000/- रूपये ह़डपने की घटना का खुलासा किया.  घटना को अंजाम देना वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया. 

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके, उन्हे असली कागजात के रूप मे प्रयोग करके, धोखाधडी करके जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से फर्जी तरीके से कुल 47,91,000/- रूपये का लोन लेकर लोन के रूपये हडप लेने के सम्बन्ध में दिनाँक 18/11/21 को कैनरा बैंक के मुख्य प्रबन्धक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर केस पंजीकृत कराया था.

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये घटना का खुलासा करने व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को लगाया गया था. जिसके चलते 19 नबम्बर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोगियान पुल के पास से अभियुक्त रजत कुमार पुत्र क्रेशन निवासी ग्राम छपरैडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष को समय करीब 11:20 बजे गिरफ्तार किया गया.  जिसने पूछताछ पर फर्जी तरीके से अपनी पहचान निलय जैन पुत्र लाला सुबोध कुमार जैन नि0 हकीकत नगर सहरनपुर के रूप में बनाकर व अन्य अभियुक्तगणो के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर, धोखाधडी कर जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से कुल 47,91,000 का लोन लेकर हडप कर लेना स्वीकार किया है. अभियुक्त रजत कुमार के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है . 

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिले में कानून व्यस्था कायम करना मेरी प्राथमिकता थी और रहेगी. 

Tags:    

Similar News