सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3 शातिर लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ केबाद किया गिरफ्तार, 75000 लूट के नकद बरामद
सहारनपुर: कमलदीप पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली से जंगल ग्राम जगहेता, चोपडा बाग के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका बैग, जिसमें नगदी, टैब, चार्जर व कागजात थे, को डराकर छीन ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीरी के आधार पर थाना सरसावा पर केस पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के हेतु थाना सरसावा पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे क्रमशः 1-नीटू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर 2-पोपिन पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर 3-पदम उर्फ झगडू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा, सहारनपुर को 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 1 नाजायज चाकू, लूट के 70,500/-रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त की गई अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर की सहित बाद पुलिस मुठभेड़ समय 19ः30 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फरार अभियुक्त का नाम मीतू पुत्र शीभा निवासी ग्राम सुन्हेटी थाना देवबन्द, सहारनपुर बताते हुये बताया कि दिनांक 23-11-2021 को समय करीब 01ः00 बजे जगहेता नजीब नकुड़ मार्ग से पदम उर्फ झगडू के कहने पर एक व्यक्ति से रुपयो का बैग डराकर छीना था, जिसमें 1 लाख 62 हजार रुपये व टैबलेट भी था तथा हम लोगो ने कुम्हारहेड़ा पदम उर्फ झगडू के घर पहॅुचकर रुपयों का बटवारा किया था तथा टैबलेट व बैग में अन्य कागजात को रखकर बैग को लोहे के पुल से नदी में फेक दिया था। बरामद नगदी उसी लूट की घटना की हैं तथा बाकी पैसे खर्च हो गये हैं। आज हम लूट की घटना को अंजाम देने के लिये एकत्र हुये थें कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं।