सहारनपुर जिले में नदी के पानी में फंसी बस, गाँव वालों ने दौड़कर बचाई यात्रियों की जान
Bus stuck in river water in Saharanpur district, villagers saved the lives of passengers by running
सहारनपुर जिले की शिवालिक की पहाड़ियों में कुदरत का कहर बनकर बारिश हो रही है। इस दौरान सवारियों से भरी बस पानी के बीचो बीच फंस गई, यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तब जाकर लोगों को बचाया गया।
जिले के बिहारीगढ़ के सुंदरपुर शाकुंभरी मार्ग पर हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से बस पानी फंस गई। हिंडन नदी में अचानक तेज पानी आने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बस में चीख पुकार मच गई।सवारियों से भरी बस बहने से बाल-बाल बची और यात्री सुरक्षित बचे।
इस घटना में शामिल यात्रियों की हालत बहुत खराब थी कह रहे थे आज मौत से सामना हुआ है।
मौके पर ग्रामीणों ने बस सवार यात्रियों को बचाया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
जहां सरकारें विकास की गंगा बहा रही हो वहाँ हिंडन नदी पर अभी तक एक पुल नहीं बन पाया है। यह मार्ग बिहारीगढ़ के सुंदरपुर शाकुंभरी देवी तक जाता है। इस मार्ग पर जब जब भीषण बरसात होती है तब तब यही हाल होता है।