सहारनपुर में कार में पंचर होने से कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा चालक

घटना की सूचना मिलते ही सीडकी पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रण में करते हुए चालक को चिकित्सालय भिजवाया गया.

Update: 2020-11-20 11:20 GMT

सहारनपुर : कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' ऐसा ही वाक्या यूपी के जनपद सहारनपुर में देखने को मिला जब कार का पंचर होने से कार के परखच्चे उड़ गए और चालक बाल-बाल बच गया.

घटना की सूचना मिलते ही सीडकी पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रण में करते हुए चालक को चिकित्सालय भिजवाया गया.

जानकारी अनुसार संदीप रावत पुत्र बलवंत सिंह रावत निवासी कलेमन टाउन देहरादून उत्तराखंड अपनी कार स्विफ्ट डिजायर संख्या UP 07 BD 7237 से फरीदाबाद अपने किसी काम से मुजफ्फरनगर गागालेडी स्टेट हाईवे 59 से होते हुए घर लौट रहा था. समय करीब 2:30 बजे जैसे ही वह खजूर वाले का ओवरब्रिज पास किया तो उसकी गाड़ी के अगले टायर में पंचर हो गया.

गाड़ी की तेज गति होने के कारण गाड़ी पलटी खाती हुई डिवाइडर को पार करती हुई आउटसाइड जा गिरी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

हादसा इतना भयानक था कि चालक के सिर पर ईश्वर का आशीर्वाद ही माना जा सकता है. सूचना के तुरंत बाद सीडकी चौकी पुलिस पहुंची यातायात को नियंत्रण में करते हुए मामूली रूप से घायल चालक को चिकित्सालय भिजवाया.

रिपोर्ट : अरविंद कुमार

Tags:    

Similar News