सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता, पूर्व विधायक इमरान और विधायक नरेश सैनी ने कमिश्नर और डीआईजी को दिया ज्ञापन
सहारनपुर : सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की अपने खेत पर खड़ी गाड़ी के प्रपत्रों का निरीक्षण करने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किये गए उत्पीड़न के विरोध में पूर्व विधायक एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान ने आयुक्त सहारनपुर मण्डल ओर डी.आई.जी. से मुलाकात करते हुए लिखित में शिकायत दर्ज कराई है.
जिसके माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया कि लोकतंत्र की व्यवस्था का संचालन करने वाली देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विधायक से इस प्रकार का अवैधानिक व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा - उन्होंने इस दिशा में कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए साजिशन अपमानित करने का आरोप भी लगाया है.
प्रशासनिक एवम पुलिस अधिकारियों ने उनकी भावनाओं का सम्मान करने और कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है. उक्त घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही कांग्रेस नेता सक्रिय हुए है. जिसका शिकायत पत्र में उल्लेख भी किया गया है.
इस दौरान कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंजीनियर सत्यम संयम भुर्यान, काजी फरहान भी मौजूद रहे. राजनीतिक हलकों में इमरान मसूद के इस कदम को गंगोह विधान सभा उपचुनाव को ध्यान में रखते सोचा समझा राजनीतिक कदम बताया जा रहा है.