कैलाशपुर में पौधारोपण कर मनाई गई ईदुल अज़हा, थानाध्यक्ष गागलहेड़ी ने मसजिद के बाहर किया पौधारोपण

Update: 2019-08-12 13:21 GMT

सहारनपुर ज़िले गाँव कैलाशपुर में अनुठे अंदाज में ईदुल अज़हा मनाई गई। गाँव में विभिन्न जगहों पर पौधे लगाए गए। थाना गागलहेड़ी के प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने गाँव के निवासीगणों गामिद अली खां एडवोकेट, मुनव्वर अली खां एडवोकेट, मास्टर फहीम खां, नफासत खां बाबा, जमाते इसलामी के सहारनपुर अध्यक्ष बाबू इकबाल खां, बदीउज़्जमा खां के साथ मिलकर पूरे गाँव में पौधारोपण किया तथा लोगों को बढ़ते प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए जयादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया।

थानाध्यक्ष ने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ लगाने का इसलाम धर्म में बहुत महत्व है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने पेड़ लगाने को बहुत बड़ा दान बताया। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के इस कदम की सराहना की सराहना की। 




 


Tags:    

Similar News