सहारनपुर में दवा खरीदकर घर लौट रही महिला के साथ रास्ते में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

Update: 2019-11-16 03:15 GMT
सांकेतिक तस्वीर

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं. सहारनपुर (Saharanpur) में विवाहित महिला (Female) के साथ कथित तौर पर गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है.

'जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के गंगोह थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि गंगोह में एक विवाहिता डॉक्टर के यहां से दवा लेकर लौट रही थी. रास्ते में तीन युवक उसे जबरन खींच कर खेत में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Tags:    

Similar News