प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर रैली में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहाँ से तो मेरी बोटी बोटी भी काटने वाले चुनाव लड़ रहे है. जो कांग्रेस के शहजादे के काफी नजदीकी है. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इमरान मसूद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मुंह से इस तरह की भाषा का कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता है. उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चहिये. इससे तो यह प्रतीत हो रहा है कि पीएम ये सब हार की बौखलाहट के चलते बोल रहे है.
इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर में हिंदू मतदाता भारी तादात में है. और हिंदू मतदाता भारी संखया में मेरे साथ जुड़ रहा है. इसलिए पीएम मोदी उनको प्रभावित करने के उद्देश्य से इस घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे है.
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ से कांग्रेस के शहजादे के सबसे ख़ास ब्यक्ति चुनाव लड़ रहे है. और हाँ इन्होने तो मेरी बोटी बोटी काटने की बात की थी. कुछ दिन पहले सीएम योगी ने भी कटाक्ष करते हुये अजहर मसूद का दामाद बताया था.