सहारनपुर राष्ट्रीय लोक दल की किसान महापंचायत में मोदी सरकार पर जमकर बरसे जयंत चौधरी
सरकार मे बैठे लोगो को काले अंग्रेजों की संज्ञा के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री को खटारा यूपी के मुख्यमंत्री को ढोंगी की संज्ञा दी, कहा किसानों की एकता ने चंद घंटो में कांग्रेस सरकार में भूमि अधिग्रहण बिल वापस करा दिया था यह बिल भी किसान वापस कराकर ही दम लेंगे
अध्याना रोड स्थित एक कालोनी मे अपने निर्धारित समय से काफी लेट पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का बिल किसानों किसानों को बर्बाद कर देगा उद्योग पतियो के इशारे पर बनाए गए इस बिल में एमएसपी ना होना किसान के लिए कोर्ट तक जाने में प्रतिबन्ध होना इस बात को संकेत है कि यह बिल सिर्फ और सिर्फ उद्योग पतियों के इशारे पर बनाया गया है
उन्होंने कोरोना काल में लाए गए इस बिल पर उंगली उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने मंडी शुल्क के 8600 करोड़ रुपए जो किसानों के लिए संपर्क मार्ग बनाने के काम आते थे उनको भी बड़े बड़े उद्योगपति मे भेजने का कार्य किया है
जयंत चौधरी ने हरियाणा के मुख्य मंत्री खट्टर को खटारा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी बताते हुए कहा कि दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने रोजगार के अवसर न देकर युवाओं को बेरोजगारी पर लाकर खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि सरकार की योजना धरातल पर ना होकर कागजों में सीमित रहती है जिसका प्रमाण है कि 10करोड़ की लागत से यही बनने वाला खेलो इंडिया तहत बनने वाला स्टेडियम पर अभी तक कोई कार्य भी नहीं सका है.
उन्होंने कहा कि अब देश भर का किसान मजदूर जाग चुका है है इन काले अंग्रेजों की सरकार को बदल कर ही अपने अपमान का बदला लेगा. जरूरत है किसान को एक मंच पर आकर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने की है जो हमारी सबसे बड़ी ताकत चुनाव में बनेगी.
इस मौके पर हरियाणा से आए मं ढान खाप के चो ध री बलवीर सिंह अवतार सिंह ने भी खट्टर सरकार मोदी सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि हरियाणा में धान बेचने भी चोरी चिपके जाना पड़ा और पुलिस ने किसानों से जमकर लूट की उन्होंने कहा कि अब हमारा एक ही मिशन होगा जो किसान की बात करेगा वहीं देश पर राज करेगा,
इस मौके पर पूर्व विधायक नवाजिश खान रालोद के प्रदेश महासचिव धीर सिंह वरिष्ठ नेता कंवर हसन अजित सिंह राठी असद उस्मानी चेयरमैन अशरफ अली खान हाजी सलीम कुरैशी आदि ने भी संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा
इस मौके पर जाट बाहुल्य गांव से इकठ्ठा की गई धनराशि 1लाख 81हजार की थैली भी जयंत चौधरी को प्रधान सोराज सिंह व अन्य ने सौंपी. वहीं युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव चिन्ह नल भेंटकर जयंत चौधरी का सम्मान किया. सभा की अध्यक्षता रिफाकत खान व संचालन जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने किया.
इस मौके पर आयोजक मंडल के नीरज पूनिया परीक्षित चोधरी मुकेश नीरज कुमार अमित मुखिया करणसिंह अतुल मनोज चो ,समेत हजारों समर्थको की भीड़ शामिल रही::मनोज धनगर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर अरविंद कुमार