कोल्हू पर काम कर रहे मजदूर का कुर्ता आया कोल्हू के पाटे में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल में गन्ना कोल्हू मैं मजदूरी कर रहे युवक के पट्टे मैं लिपटने की खबर मिली है. यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. फ़िलहाल घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है.
मिली जानकारी के मुतबिक मजदूर सुरेश पुत्र मंगतराम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा मुगल जोकि गन्ना कोल्हू में मजदूरी का काम करता है. जिसमें खांड मशीन किश्त लेजर का पटटा चालू कर रहा था जिसमें उसका कुर्ता लिपट गया जिसमें उसके दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
जिसमें आनन-फानन में कोल्हू गन्ना मालिक कवरपाल ने सहारनपुर हायर सेंटर किया मगर उसी हालत नाजुक बनी हुई है इसकी जानकारी जैसे परिवार जिसके चलते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया घटना की जानकारी जैसी परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट :अरविंद कुमार